फर्जी डॉक्टर को लेकर सीएम मोहन ने दिए सख्त निर्देश, बोले- आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा

Monday, Apr 07, 2025-05:04 PM (IST)

भोपाल /दमोह : खुद को लंदन का प्रसिद्ध कार्डियोलॉजिस्ट बताकर फर्जी डॉक्टर एनजोन कैम पर एफआईआर दर्ज हो गई है। साथ ही सरकार अब सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है। सीएम मोहन यादव ने पहली बार मामले को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सख्त लहजे में कहा है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम मोहन यादव ने कहा कि घटना हमारी जानकारी में है। हमारी सरकार उस पर कठोर कार्रवाई कर रही है। हम ऐसे मामलों में त्वरित एक्शन लेते हैं। हमारी सरकार की अपनी साख है। सीएम मोहन यादव ने कहा कि हमने अधिकारियों को ऐसे अन्य मामलों में भी जांच के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग कठोर कार्रवाई करेगी। अगर कोई कमी, गलती या तथ्य छिपाए गए हैं तो हमारी सरकार कार्रवाई करने में देरी नहीं करेगी। इस तरह के मामलों में कठोर कार्रवाई के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट को निर्देश दिए हैं।

बता दें कि दमोह में मिशन अस्पताल है, जहां डॉ एनजोन केम कॉर्डियोलॉजिस्ट बनकर आया था। वह शहर के एक बड़े होटल में ठहरता था। साथ ही खुद को लंदन का मशहूर कॉर्डियोलॉजिस्ट बताता था। इसकी वजह से लोग उसके पास इलाज के लिए आते थे। बताया जा रहा है कि उसने आधा दर्जन से अधिक लोगों के दिल का ऑपरेशन किया जिनमें से सात लोगों की मौत हो गई है।

वहीं घटना सामने आने के बाद राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की टीम दमोह पहुंची है। मामला गरमाने के बाद फर्जी डॉक्टर के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने एक एफआईआर दर्ज की है, जिसमें मिशन अस्पताल के डॉक्टर एनजोन केम के खिलाफ धोखाधड़ी और कूटरचित दस्तावेज पेश करने की बात है। पुलिस ने फर्जी डॉक्टर की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि फर्जी डॉक्टर एनजोन केम फरवरी माह से ही फरार है।

वहीं इस मामले में राजनीति भी शुरु हो गई है। कांग्रेस ने सरकार पर सवाल उठाए हैं। अस्पताल प्रबंधन पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उसने बिन जांच के डॉक्टर को कैसे रख लिए। इन सारी चीजों को लेकर स्थानीय प्रशासन जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News