MP में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया कोरोना वैक्सीनेशन का शुभारंभ

1/16/2021 11:12:45 AM

भोपाल(इजहार हसन खान): देश के साथ साथ आज मध्य प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हुई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल में सुबह 10:30 पहुंच कर टीकाकरण की शुरुआत की। इस दौरान उनके साथ चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे। वैक्सीन की पहली डोज फ्रंट लाइन कोरोना वरियर्स को लगेगी।

PunjabKesari

मध्य प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत हमीदिया अस्पताल से की गई। जैसे कि तय किया गया है कि सबसे पहले फ्रंट लाइन कोरोना वरियर्स को वैक्सीन लगेगी। इसलिए गांधी मेडिकल कालेज की डीन डॉक्टर अरुणा कुमार, अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर आईडी चौरसिया, पल्मोनरी विभाग के स्टेट नोडल डॉक्टर लोकेंद्र दवे, मेडीडीन विभाग के डॉक्टर डीके पाल, सीएमएचओ प्रभाकर तिवारी आज वैक्सीन लगवाएंगे।

PunjabKesari

इसके तहत कोरोना योद्धाओं के दाएं हाथ में वैक्सीन लगाई गई। इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान 11 बजेसिंगरौली के लिए रवाना हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News