कलेक्टर रुचिका चौहान की सादगी! जगह कम पड़ी तो मंच छोड़ बच्चों संग जमीन पर बैठकर देखा स्थापना दिवस कार्यक्रम
Saturday, Nov 01, 2025-05:03 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन) : मध्यप्रदेश आज अपना 70वां स्थापना दिवस मना रहा है। ग्वालियर में भी उत्साह, उमंग, हर्षोल्लास एवं भव्यता के साथ स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान ग्वालियर कलेक्टर रुचिका चौहान का एक बेहद सादगी भरा और अनोखा रुप देखने को मिला।

दरअसल, जिले का मुख्य समारोह विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में आयोजित किया गया। सांसद भारत सिंह भी इसमे मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में भागीदारी करने बड़ी संख्या में बच्चे पहुंच गए और जगह कम पड़ गई तो उन्हें कारपेट पर बैठना पड़ा।

नीचे बैठे बच्चों पर जब कलेक्टर रुचिका की नजर पड़ी तो वे तुरंत मंच छोड़कर उनके पास पहुंची। उन्हीं बच्चों के साथ कारपेट पर बैठ गई और वहीं बैठकर पूरे कार्यक्रम का आनंद लिया। इस आयोजन में भारतीय परंपरा, जीवन मूल्यों और संस्कारों पर केन्द्रित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह के मुख्य आकर्षण रहे।

कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि समारोह स्थल पर सरकार की विभिन्न योजनाओं पर केन्द्रित प्रदर्शनियां लगेगी। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ भी वितरित किए गए।

