डिप्टी सीएम का मुंह काला करने के लिए बंगले में घुस रहा कांग्रेस नेता गिरफ्तार, बढ़ाई गई जगदीश देवड़ा की सुरक्षा

Saturday, May 17, 2025-06:02 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : ऑपरेशन सिंदूर में सेना के प्रदर्शन पर मंत्री विजय शाह के बयान के बाद अब डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा का बयान विवादों में आ गया है। भारतीय सेना पर की जा रही आपत्तिजनक टिप्पणी के विरोध में कांग्रेस पिछले चार दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। शनिवार को कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला कार्यकर्ताओं सहित डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के सरकारी बंगले पर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे।

PunjabKesari

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का मुंह काला करने के लिए उनके बंगले में घुसने का प्रयास कर रहे कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला को टीटी नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारत की सेना को लेकर देवड़ा के विवादित बयान पर कांग्रेस उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। कांग्रेस के आक्रामक रूख को देखते हुए उनके 74 बंगले स्थित निवास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

कांग्रेस नेता मनोज शुक्ला दोपहर बाद अपने समर्थकों के साथ देवड़ा के बंगले पर पहुंचे और मंत्री के बंगले के भीतर जाने की कोशिश की। उनका कहना था कि सेना के अपमान करने वाले मंत्री का वे मुंह काला करेंगे। नारेबाजी के बीच पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर के टीटी नगर थाने ले गई।

PunjabKesari

शुक्ला ने कहा कि इस तरह के मुकदमों से वे डरने वाले नहीं हैं। देश और सेना के सम्मान के लिए उनका आंदोलन जारी रहेगा। इस मौके पर म. प्र. कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मुकेश पंथी, तारिक अली, अमित खत्री, दीपक दीवान, मुजाहिद सिद्दीकी, अलीमुद्दीन बिल्ले, बाबर खान, प्रिंस नवांगे, मनोज ठाकुर आदि मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News