कांग्रेस विधायक गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने उठाया, जानें पूरा मामला
Friday, Jan 09, 2026-08:28 PM (IST)
जांजगीर चांपा: जांजगीर चांपा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। जहां जैजैपुर से कांग्रेस विधायक बालेश्वर साहू को ग़िरफ़्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश के बाद ये बड़ी कार्रवाई की गई है। बता दें कि पुलिस ने उनके खिलाफ धोखाधड़ी और गबन के मामले में जिला कोर्ट में चालान पेश किया था। जिसके बाद कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे। वे 22 जनवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल में रहेंगे। उन पर धोखाधड़ी कर 42 लाख रुपये गबन करने का आरोप है और 3 अक्टूबर 2025 को चांपा थाने में उनके खिलाफ मामला दर्ज हुआ था।
ये है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, साल 2015-20 के बीच बालेश्वर साहू जिला सहकारी समिति बम्हनीनडीह में प्रबंधक पद पर थे। इसी दौरान उन्होंने गौतम राठौर के साथ मिलकर पीड़ित राजकुमार शर्मा को 50 एकड़ जमीन पर लोन दिलाने के बहाने धोखाधड़ी की। बालेश्वर ने बैंक में खाता खुलवाया और पीड़ित से खाली चेक ले लिए। बाद में इन चेक का उपयोग कर बालेश्वर ने 24 लाख रुपये अपने और अपनी पत्नी के नाम पर ट्रांसफर कर लिए। इसके अलावा, पीड़ित की मां और पत्नी के फर्जी हस्ताक्षर और अंगूठे का उपयोग कर 42 लाख 78 हजार रुपये का आहरण किया गया।

