दामोदर यादव ने बागेश्वर बाबा के खिलाफ की FIR की मांग, कमिश्नर को सौंपे सबूत, कहा-सख्त धाराओं में कार्रवाई हो
Wednesday, Jan 21, 2026-04:22 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान) : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के खिलाफ गंभीर धाराओं में FIR दर्ज करने के लिए प्रदेश के DGP एवं भोपाल पुलिस कमिश्नर को DPSS के संस्थापक एवं आज़ाद समाज पार्टी भीम के राष्ट्रीय कोर कमेटी सदस्य दामोदर यादव मण्डल ने शिकायत भिजवाई। यादव का दावा है कि कथा वाली मंच का दुरुपयोग कर धीरेंद्र शास्त्री सत्ताधारी दल का एजेंडा चला रहे हैं साथ ही सांप्रदायिकता, अंधविश्वास, जातिवाद और देश को तोड़ने वाली बातें भी करते हैं जो मीडिया सोशल मीडिया के माध्यम से करोड़ों लोगों तक पहुंच रही हैं। उक्त बातें भोपाल कार्यालय पर आयोजित प्रेस कॉन्फ़्रेंस में यादव ने रखी।

यादव ने शिकायत के साथ धीरेंद्र शास्त्री के खिलाफ उनके ही चैनल के वीडियो भी साक्ष्य के रूप में पुलिस को सौंपेते हुए तत्काल प्रभाव से FIR दर्ज करने की मांग की है। यादव ने बताया कि धीरेंद्र शास्त्री पर धारा 196 दो समूहों के बीच नफरत फैलाने, धारा 197 राष्ट्रीय सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने, धारा 272 गंभीर बीमारी के इलाज का झूठा दावा कर दूसरों को इलाज से दूर रखना आदि गंभीर धाराओं के तहत FIR कर गिरफ्तारी की मांग भी की है। पुलिस कार्यवाही के लिए हम सिर्फ एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करेंगे अन्यथा हम न्यायालय की शरण में जाएंगे लेकिन आडंबर पाखंड के ख़िलाफ जंग ज़ारी रखेंगे।

ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर मचे विवाद को लेकर भी यादव ने बड़ी यात्रा की घोषणा करते हुए बताया कि नागपुर दीक्षा भूमि से भोपाल तक और फर भोपाल से ग्वालियर तक यात्रा निकालेंगे लेकिन हर हाल में ग्वालियर में बाबा साहेब की स्टेचू स्थापित करेंगे। इस यात्रा के दौरान आगामी 29 जनवरी को बोर्ड ऑफिस चौराहे से सैकड़ों कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए सीएम को मांग पत्र सौंपने भी जाएंगे।

