बरगी Dam में मंडराया खतरा! भारी लीकेज से फैली दहशथ, दिल्ली भोपाल से आई स्पेशल टीमें
Monday, Sep 08, 2025-08:24 PM (IST)
जबलपुर (विवेक तिवारी): मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित बरगी डेम में भारी मात्रा में पानी का रिसाव सामने आया है। इस रिसाव की जांच के लिए दिल्ली और भोपाल से विशेषज्ञ टीमें बरगी डेम पहुंची हैं।
बड़ी लापरवाही उजागर
डेम की गेलरी में लगातार पानी का रिसाव हो रहा है, जिससे प्रबंधन पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बने बरगी डेम में सुरक्षा इंतजाम और देखरेख की भारी लापरवाही उजागर हो गई है।
मेंटेनेंस पर लाखों खर्च, फिर भी रिसाव
बताया जा रहा है कि डेम के मेंटेनेंस के नाम पर हर साल लाखों रुपये खर्च किए जाते हैं। इसके बावजूद डेम से रिसाव की समस्या बनी हुई है। यह स्थिति जलसुरक्षा और प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है।
टीमें जांच में जुटीं
रिसाव की गंभीरता को देखते हुए एनवीडीए की टीम और बरगी बांध का अमला भी मौके पर मौजूद है और दिल्ली-भोपाल से आई टीमों के साथ मिलकर जांच की जा रही है।