दिल्ली धमाका केस! सामने आया जवाद सिद्दीकी का महू कनेक्शन, पुलिस जांच में जुटी

Wednesday, Nov 12, 2025-01:57 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): दिल्ली में हुए धमाके की जांच के दौरान अब इंदौर जिले के महू से भी कनेक्शन सामने आया है। जांच एजेंसियों को पता चला है कि अल-फलाह यूनिवर्सिटी के चेयरमैन जवाद सिद्दीकी का मूल निवास महू का है। बताया जा रहा है कि करीब 25 साल पहले उसका परिवार महू छोड़कर दिल्ली चला गया था। फिलहाल दिल्ली धमाके में जवाद सिद्दीकी का नाम सामने आने के बाद इंदौर पुलिस ने महू में उसके पुराने रिकॉर्ड खंगालना शुरू कर दिए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, जवाद सिद्दीकी का परिवार महू में कई साल तक रहा था। उसके पिता स्थानीय स्तर पर कारोबार करते थे।

वहीं, यह भी जानकारी सामने आई है कि जवाद के भाई के खिलाफ महू थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ था। इस पुराने मामले को लेकर पुलिस अब पुराने दस्तावेज और केस की फाइलें खंगाल रही है ताकि जवाद या उसके परिवार से जुड़ी कोई और संदिग्ध जानकारी सामने आ सके। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि जवाद सिद्दीकी महू का रहने वाला था और उसका परिवार कई वर्ष पहले यहां से दिल्ली चला गया था। पुलिस की एक टीम को उसके पुराने ठिकानों की जांच के लिए भेजा गया है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि महू में उसकी गतिविधियां क्या थीं और क्या यहां किसी संदिग्ध संपर्क का नेटवर्क मौजूद था।

PunjabKesariफिलहाल दिल्ली धमाके की जांच में केंद्रीय एजेंसियां सक्रिय हैं और इंदौर पुलिस उनके संपर्क में है। पुलिस को उम्मीद है कि महू से मिले पुराने रिकॉर्ड जांच में अहम भूमिका निभा सकते हैं। वहीं, स्थानीय लोगों में भी इस खुलासे के बाद चर्चा का माहौल है कि एक बड़े धमाके में नाम सामने आने वाला आरोपी कभी महू में रहा करता था। जांच एजेंसियां अब जवाद सिद्दीकी के पारिवारिक, आर्थिक और सामाजिक संबंधों की गहराई से जांच कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News