दिग्विजय ने की महाराष्ट्र के CM की पत्नी की तारीफ, बोले- अमृता का गीत सुनकर अच्छा लगा, एक ही दिन में आए इतने व्यूज

Tuesday, Oct 28, 2025-12:34 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अमृता द्वारा गाए गए गीत “कोई बोले राम-राम, कोई खुदा” को शेयर करते हुए लिखा कि ‘धन्यवाद अमृता फडणवीस जी, आपके श्रीमुख से गुरु नानक जी के शब्दों पर गाए हुए शब्द सुने। बहुत अच्छा लगा।’

अमृता फडणवीस का यह भजन 24 अक्टूबर को टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था। भजन को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। अब तक 45 लाख 86 हजार से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। सोशल मीडिया पर हैशटैग #AmrutaFadnavisSong ट्रेंड कर रहा है। कई सेलेब्रिटीज़ ने भी अमृता की आवाज़ और प्रस्तुति की तारीफ की है।

कौन हैं अमृता फडणवीस?
अमृता का जन्म 9 अप्रैल 1979 को नागपुर में हुआ था। उन्होंने जी.एस. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन और सिंबायोसिस, पुणे से एमबीए (फाइनेंस) किया। उन्होंने एक्सिस बैंक में एक्जीक्यूटिव कैशियर के रूप में करियर की शुरुआत की थी और वर्तमान में वे वाइस प्रेसिडेंट ट्रांजेक्शन बैंकिंग डिपार्टमेंट के पद पर कार्यरत हैं। अमृता न केवल एक सफल बैंकर हैं, बल्कि सिंगर, मॉडल और समाजसेवी के रूप में भी जानी जाती हैं। वे महिलाओं के सशक्तिकरण और सामाजिक अभियानों में सक्रिय रूप से भाग लेती हैं।

संगीत और पर्सनल लाइफ
अमृता ने कई भक्ति गीत गाए हैं। इस साल महाशिवरात्रि पर उन्होंने खुद का लिखा भजन “देवाधिदेव तू महादेव” रिलीज किया था, जिसे शंकर महादेवन ने गाया और अमृता ने उसमें अभिनय किया था। उनकी शादी 2005 में देवेंद्र फडणवीस से हुई थी। दोनों की पहली मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के घर पर हुई थी, और जल्द ही रिश्ता तय हो गया। दोनों की एक बेटी है, दिविजा फडणवीस। एक इंटरव्यू में अमृता ने बताया था कि वे अपने पति से अक्सर गाना सुनना पसंद करती हैं और फ्री समय में संगीत का आनंद लेती हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News