कावड़ यात्रा को लेकर दिग्विजय सिंह ने उठाए सवाल, विश्वास सारंग बोले- सनातन विरोधी मौलाना

Wednesday, Jul 16, 2025-06:41 PM (IST)

भोपाल (इजहार हसन) : सावन के महीने की शुरुआत के साथ ही देशभर में कावड़ यात्रा की जा रही है। कावड़ यात्रा को लेकर अलग-अलग राज्यों में सरकार द्वारा कई प्रबंध किए गए हैं। इस बीच कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक फेसबुक पोस्ट शेयर करते हुए कांवड़ यात्रा को लेकर बयान जारी किया है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने कावड़ यात्रा में सड़क पर कावड़ से सड़क पर यातायात बाधित होने पर सवाल उठाए हैं। दिग्विजय सिंह ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'एक देश, दो कानून।' बता दें कि दिग्विजय सिंह ने जिस तस्वीर को शेयर किया है, उसमें एक सड़क पर कावड़ रखी हुई है, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा घिरा हुआ है। वहीं दूसरी तस्वीर में नमाज पढ़ते शख्स को पुलिस को लात मारते दिखाया गया है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह के इस बयान पर अब भाजपा नेता विश्वास सारंग ने पलटवार किया है। मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने दिग्विजय सिंह को मौलाना बताया है। उन्होंने कहा मौलाना दिग्विजय सिंह केवल सनातन का विरोध करते हैं। कांवड़ यात्रा जैसे पावन पर्व को विवादास्पद करना चाहते हैं। उनसे कोई अपेक्षा नहीं है। जाकिर नायक का महिमामंडन करने वाले, आतंकवादियों को संरक्षण देने वाले, सेना के ऑपरेशन पर विवाद खड़ा करने वाले, 'पाकिस्तान परस्ती की बात करने वाले, तुष्टिकरण को आगे बढ़कर राजनीति करने वाले दिग्विजय सिंह से और कुछ अपेक्षा नहीं है।

PunjabKesari

दिग्विजय सिंह हर समय हिंदू धर्म का, हिंदू धर्मावलंबियों का और हिंदू साधु संतों का और हिंदू त्योहारों का अपमान करते आए हैं। इसलिए उन्हें मौलाना दिग्विजय सिंह कहा जाता है। वहीं इस मामले में पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का कहना है कि बाबा साहब का संविधान सब पर लागू हो। एडमिनिस्ट्रेशन को इट ए पावर होता है कि वो समझाइश से सब कर देती है लेकिन उसमे काठ चलाने की ज़रूरत नहीं पड़ती है। कई जगह कावड़ यात्रा के बीच में आने वालों की गाड़िया तोड़ दी गई। यह सब भी नहीं होना चाहिए। बाबा सहाब का एक क़ानून है। उसमें सबके साथ एक जैसा बर्ताव हो यह दिग्विजय सिंह का मतलब है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News