फिर फिसली दिग्विजय सिंह की जुबान, इमरान खान को बोल दिया ‘प्रधानमंत्री जी’
Wednesday, Oct 02, 2019-06:35 PM (IST)

इंदौर: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता है। आए दिन वे किसी ना किसी सभा में विवादित बयान देते रहते हैं। लेकिन इस बार उन्होंने विपक्षी पार्टी के लिए नहीं बल्की पाकिस्तान को लेकर विवादित बयान दिया है। दिग्विजय ने अपने बयान में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘जी’ कहकर संबोधित किया है।
दरअसल दिग्विजय सिंह गांधी जयंती के अवसर पर इंदौर के आनंद मोहन माथुर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस बीच संयुक्त राष्ट्र संघ की आमसभा में दिए गए इमरान खान के भाषण का जिक्र करते हुए दिग्विजय ने कहा कि ‘आपने सुना होगा भाषण इमरान खान प्रधानमंत्री जी का’ बस अपने इसी बयान के बाद वे अब ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं।
हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को ‘जी’ कहना दिग्विजय के लिए कोई आश्चर्य करने वाली बात नहीं है। क्योंकि इससे पहले भी वे ओसामा बिन लादेन और हाफिज सईद को ‘जी’ कहकर संबोधित कर चुके हैं