मजदूरों को खाना-इलाज का लालच देकर हो रहा था धर्मांतरण, हिंदू भगवानों पर की अभद्र टिप्पणी, दो पास्टर गिरफ्तार

Sunday, Aug 31, 2025-08:36 PM (IST)

दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरसी क्षेत्र में रविवार को धर्मांतरण को लेकर बड़ा विवाद सामने आया। न्यू मन्नम नगर में एक घर में चल रही प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई और मौके पर हंगामा हुआ। सूचना मिलने पर तहसीलदार प्रफुल गुप्ता और एसपी सुखनंदन राठौर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

इसे भी पढ़ें- कुत्ता भौंका, तो युवक को आ गया गुस्सा, डॉग के मालिक को कुल्हाड़ी से काट डाला

पुलिस ने जांच के बाद दो पास्टर, मनोहर तांडी और आकाश बसेरा को गिरफ्तार किया। दोनों पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया है। थाना प्रभारी राजेंद्र लहरे ने बताया कि हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक प्रदीप सिन्हा की शिकायत पर पदमनाभपुर थाने में धारा 299 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। हिंदू संगठनों का आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से धर्मांतरण की गतिविधियां चल रही हैं। उनका कहना है कि मजदूरों को खाने और बीमारी ठीक करने का लालच देकर प्रार्थना सभाओं में शामिल कराया जाता है, जहां हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक बातें कही जाती हैं।

इसे भी पढ़ें- मंडी में सब्जी चोरी करते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, कार्रवाई के बजाय विक्रेता पर ही दर्ज हुआ केस Video

हालांकि, यूनाइटेड क्रिश्चियन काउंसिल ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है। जिला अध्यक्ष एम. जोनाथन जॉन ने कहा कि यहां केवल सामान्य प्रार्थना सभा हो रही थी, धर्मांतरण नहीं। उनके अनुसार, यह मुद्दा कुछ लोग जानबूझकर हर संडे को विवादित बनाने की कोशिश करते हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों पास्टरों को कोर्ट में पेश कर दिया है। आगे की कार्रवाई कोर्ट के आदेश के बाद तय होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News