बिहार में PM मोदी पर हुई अभद्र टिप्पणी पर गुस्साए मंत्री पटेल! बोले-हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले विपक्ष, मर्यादा में रहे!
Friday, Aug 29, 2025-06:45 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी):बिहार में विपक्षी महागठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा में PM मोदी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने विपक्ष को कड़ी नसीहत दी है । पटेल ने कहा कि विपक्ष हमारे धैर्य की परीक्षा ना ले उसे मर्यादा में रहना चाहिए! लोकतंत्र में इतना कोई नीचे गिर सकता है सोचा नहीं था! जो लोग लगातार हार रहे हैं उन्हें भाषा पर संयम नही रहा है।
मोदी जी देश में ही नहीं पूरी दुनिया में अलग स्थान-पटेल
मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि मोदी जी देश में ही नहीं पूरी दुनिया में अलग स्थान रखते हैं लेकिन देश की सबसे पुराना पार्टी लोकतंत्र को खतरा पैदा कर रही है मोदी जी की मां को गाली दे रहे हैं । कांग्रेस तो आड़े हाथों लेते हुए मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि कांग्रेस जैसी पार्टी ने देश पर बरसों राज किया है लेकिन लोकतांत्रिक प्राज्य में इतना नीचे गिर सकता है। यह देश के लोकतंत्र के लिए बड़ा ख़तरा है। इसलिए विपक्ष को मर्यादा में रहना चाहिए हमारे धैर्य की परीक्षा न ली जाए तो अच्छा है