“इति” ने कर दी थी “अति”! सारे खर्चे उठाने के बाद भी शराब कारोबारी भूपेंद्र को कर रही थी ब्लैकमेल! 25 लाख नगद और फ्लैट का खेल !

Wednesday, Aug 27, 2025-05:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारी भूपेंद्र रघुवंशी ने इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं पुलिस को मौके से पांच पन्नों का सुसाइड नोट मिला है, जिसने आत्महत्या की वजह साफ कर दी है। सुसाइड नोट में मुंबई की इति तिवारी नाम की युवती का नाम सामने आया है जो लंबे समय से भूपेंद्र पर आर्थिक दबाव बना रही थी। उसने कारोबारी भूपेंद्र से 25 लाख रुपए नकद और एक फ्लैट की मांग की थी।

ये भी पढ़ें: सीमा नाथ ड्रग्स केस में नया खुलासा: घर में पाल रखे थे सांप, पुलिस को आता खुला छोड़ देती थी, साथी सप्लायर गिरफ्तार

ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर उठाया खौफनाक कदम

सुसाइड नोट में  कारोबारी ने लिखा कि जब उसने यह मांग पूरी करने से इनकार किया तो युवती ने उसे बदनाम करने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी। झूठे रेप केस में फंसाने की धमकियां भी देने लगी, इन धमकियों से वो मानसिक दबाव में आ गए और  परेशान होकर आत्महत्या जैसा कदम उठाया। 

PunjabKesari

इंदौर के एक पब में हुई थी दोस्ती की शुरुआत

जांच में यह भी सामने आया है कि भूपेंद्र और इति तिवारी की पहचान इंदौर के एक पब में हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। समय बीतने के साथ संबंध तनावपूर्ण हो गए। सुसाइड नोट में साफ लिखा कि युवती की ब्लैकमेलिंग और लगातार डिमांड से वह अवसाद में चला गया और अंत में उसे मौत को चुनना पड़ा

PunjabKesari

पुलिस की एक टीम युवती की तलाश के लिए मुंबई रवाना

अन्नपूर्णा थाना पुलिस ने इति तिवारी को इस मामले में चिह्नित कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सुसाइड नोट को आधार बनाकर ही कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। फिलहाल युवती के खिलाफ सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं । मामले में एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया की पूरे मामले की जाँच की जा रही है सुसाइड नोट में जितने भी नाम है उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी लिहाजा पुलिस की एक टीम युवती की तलाश के लिए मुंबई रवाना हो गई है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News