बेहद गिरा काम! वेस्ट बंगाल के इतकार अली ने महाकाल की नगरी में गोवंश के साथ किया अप्राकृतिक कृत्य! पुलिस ने निकाला जूलुस!
Tuesday, Sep 16, 2025-08:02 PM (IST)

उज्जैन (विशाल ठाकुर): उज्जैन से एक बेहद ही शर्मनाक हरकत सामने आई है। धर्म विशेष के एक शख्स ने गोवंश के साथ जघन्य अपराध किया है। पश्चिम बंगाल के इतकार अली ने गाय के साथ ही अप्राकृतिक कृत्य कर डाला। इस अपराध के लिए नरवर पुलिस ने आरोपी इतकार अली का जुलूस निकाला और शहर में घुमाया।
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात प्रॉपर्टी ब्रोकर प्रदीप प्रजापति अपने दोस्त अंकित चौधरी के साथ हरनावदा रोड जा रहे थे। इसी दौरान ये शख्स नरवर प्राइड कालोनी के सामने गाय से अप्राकृतिक कृत्य करते हुए दिखाई दिया। उन्होंने इसका वीडियो बना लिया था। जब इसको पकड़ने का प्रयास किया तो वह अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गया।
हिंदूवादी संगठनों ने भारी आक्रोश
वीडियो वायरल होने के बाद हिंदूवादी संगठनों ने आक्रोश जताया है। हिंदूवादी संगठन की नीलू चौहान का कहना है कि इस कृत्य की जितनी कड़ी निंदा की जाए वो कम है, आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वही पुलिस ने आरोपी का जूलूस निकालकर शहर में घुमाया है। लेकिन इस अमानवीय कृत्य के बाद जहां हिंदुवादी संगठनों में गुस्सा है वहीं लोगों में भी भारी नाराजगी है।