MP में कोरोना से पहली मौत, उज्जैन में 65 वर्षीय महिला ने दम तोड़ा

Wednesday, Mar 25, 2020-06:11 PM (IST)

उज्जैन(भरत पाडलिया): दुनिया भर के लिए खतरा बन चुके कोरोना वायरस से मध्य प्रदेश में पहली मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 65 वर्षीय राबिया बी नाम की महिला उज्जैन की रहने वाली थी और इलाज के दौरान इंदौर में उसकी मौत हुई है। यह प्रदेश में पहली और देश में 12वीं मौत है। इनमें से छह लोग जबलपुर, चार इंदौर, दो भोपाल, 1 उज्जैन एवं 2 ग्वालियर और शिवपुरी से एक-एक मामला सामने आ चुका है। आपको बता दें कि अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 15 हो गई है।

PunjabKesari

कमलनाथ आइसोलेशन में नहीं हैं: सलूजा
भोपाल में पत्रकार की बेटी में कोरोना संक्रमण होने के बाद उनके पत्रकार पिता के कोरोना पॉजीटिव आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के आईसोलेशन होने की खबर सामने आई थी लेकिन उनके मीडिया कॉर्डिनेटर नरेंद्र सलूजा ने कमलनाथ के आइसोलेशन की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कोरोना से बचाव को लेकर पूई री सावधानी बरत रहे हैं। सुरक्षा के नियमों का पालन कर रहे हैं। प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित भी है। वे अपने ऑफिस में काम कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News