वोट चोरी के आरोपों के बीच पूर्व CM उमा भारती ने राहुल गांधी को दी दवाई खाने की सलाह, इंदिरा के दौर की भी याद दिलाई

Saturday, Aug 30, 2025-07:33 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की कद्दावर नेता उमा भारती एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को दवा खाने की सलाह दे डाली।

उमा भारती ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि जब जनता तय कर लेती है तो फिर कोई वोट चोरी नहीं कर सकता। उन्होंने बिहार चुनाव और इमरजेंसी का उदाहरण देते हुए कहा कि ‘क्या राहुल गांधी को कुछ बातें याद नहीं दिलानी पड़ेंगी? इमरजेंसी के बाद इंदिरा गांधी ने चुनाव कराए थे। उस समय यह माना जा रहा था कि पब्लिक डरी हुई है, सारे संस्थान ध्वस्त हो चुके हैं और मीडिया भी दबाव में है। लेकिन हुआ क्या? इंदिरा गांधी खुद चुनाव हार गईं’ पूर्व सीएम ने कहा कि जब वोटर ठान लेता है तो फिर कोई चुनाव में हेरफेर नहीं कर सकता। ‘वोटर सबको पंच मारता है, जो कारण होता है उसी को धूल चटा देता है। इसलिए राहुल गांधी को दवा खाने की ज़रूरत है’

गौरतलब है कि राहुल गांधी ने हाल ही में लोकसभा में भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाया था। अब उमा भारती के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी और भी तेज़ होने के आसार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News