उपचुनाव में देरी को लेकर पूर्व मंत्री ने लगाए गंभीर आरोप, EC और बीजेपी कनेक्शन पर उठाए सवाल

9/25/2020 4:22:16 PM

भोपाल(प्रतुल पाराशर): चुनाव आयोग ने आज दिल्ली में हुई प्रेस कान्फ्रेंस में बिहार चुनाव की घोषणा तो कर दी गई लेकिन मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया। इसे लेकर कमलनाथ सरकार में जनसंपर्क मंत्री रहे पीसी शर्मा ने चुनाव आयोग और केंद्र व शिवराज सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पीसी शर्मा ने कहा है कि चुनाव आयोग दोहरे मापदंड अपना रहा है। पहले कहा गया था कि बिहार चुनाव की तारीखों के साथ ही मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ऐसा लगता है कि दाल में कुछ काला है।

PunjabKesari

पीसी शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव आयोग शिवराज सरकार व केंद्र सरकार के दबाव में हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने ही कहा था कि 29 नंवबर से पहले बिहार चुनाव व बाकी अन्य राज्यों के साथ मध्य प्रदेश के उपचुनाव हो जाएंगे। मध्य प्रदेश में उपचुनाव के समय को 6 महीने हो गए लेकिन मध्य प्रदेश के चुनाव की घोषणा नहीं की गई। इसका मतलब है कि दाल में कुछ काला है। कांग्रेस की पूरी तैयारी है। हमने तो उम्मीदवार भी घोषित कर दिए। शिवराज के पास तो अभी उम्मीदवार भी फाइनल नहीं है। लेकिन सवाल ये हैं कि चुनाव दोहरे मापदंड क्यों अपना रहा है। ये सवालिय निशान है चुनाव आयोग पर।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Recommended News

Related News