MP में भीषण बारिश, इंदौर में 3 मंजिला मकान गिरा, बड़वानी में पहाड़ी से सड़क पर गिरे पत्थर, हाई अलर्ट जारी

Saturday, Sep 06, 2025-06:37 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने हालात बिगाड़ दिए हैं। बड़वानी जिले की महाराष्ट्र सीमा पर स्थित पर्यटन स्थल तोरणमाल में शनिवार को भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से बड़ी-बड़ी चट्टानें सड़क पर आ गिरीं, जिससे मार्ग पूरी तरह जाम हो गया। तोरणमाल एक मशहूर हिल स्टेशन है, जहां बरसात के मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं। लेकिन भूस्खलन के कारण यहां आने-जाने वाले पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सड़क के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। प्रशासन और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर सड़क को खाली कराने और पर्यटकों को सुरक्षित निकालने का प्रयास कर रही है।

PunjabKesari, MadhyaPradesh, Bhopal, Upper Lake, BhadbhadaDam,HeavyRain, FloodAlert, HalaliDam, IndiraSagarDam, RatlamRescue, SDRF, WeatherDepartment, RainAlert, MPNews, BreakingNews

भोपाल में कैचमेंट एरिया और सीहोर जिले में भारी बारिश के बाद बड़े तालाब का जलस्तर 1666.50 फीट तक पहुंच गया। इसके चलते शनिवार सुबह पहली बार भदभदा डैम के गेट खोले गए। सुबह 10:35 बजे महापौर मालती राय ने पूजा अर्चना के बाद बांध के दो गेट खोले, हालांकि बाद में एक गेट बंद कर दिया गया। फिलहाल 11 में से 1 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है।

PunjabKesari, MadhyaPradesh, Bhopal, Upper Lake, BhadbhadaDam,HeavyRain, FloodAlert, HalaliDam, IndiraSagarDam, RatlamRescue, SDRF, WeatherDepartment, RainAlert, MPNews, BreakingNews

रायसेन और इंदौर में बिगड़े हालात... 

रायसेन जिले में हलाली बांध के तीन गेट दो-दो मीटर तक खोले गए हैं, जिनसे 451.89 क्यूमेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं इंदिरा सागर समेत प्रदेश के 5 डैम के गेट भी खोलने पड़े हैं। इंदौर में शुक्रवार को लगातार बारिश के बीच अम्मार नगर, खजराना में सिरपुर तालाब के पास बना तीन मंजिला मकान अचानक ढह गया। हादसे में बड़ी जनहानि तो नहीं हुई लेकिन पास का एक और मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।

इंदौर में ऐसे भरभराकर गिरा घर



इंदौर के सभी स्कूलों में छुट्टी घोषित

कलेक्टर आशीष सिंह ने हालात को देखते हुए शनिवार को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया है। रतलाम में खाचरौद रोड पर कुछ परिवार पानी से घिर गए थे, जिन्हें एसडीईआरएफ टीम ने देर रात रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।

PunjabKesari, MadhyaPradesh, Bhopal, Upper Lake, BhadbhadaDam,HeavyRain, FloodAlert, HalaliDam, IndiraSagarDam, RatlamRescue, SDRF, WeatherDepartment, RainAlert, MPNews, BreakingNews

12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को इंदौर में हल्की बारिश और उज्जैन समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, झाबुआ, धार, शाजापुर, राजगढ़, गुना और श्योपुर शामिल हैं। यहाँ अगले 24 घंटे में ढाई से साढ़े 4 इंच तक बारिश दर्ज हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News