MP के गृहमंत्री बोले- भाजपा नेता चुनाव प्रचार में जुटे हैं और ''पप्पू'' मछली पकड़ रहे हैं फिर...

Sunday, Feb 28, 2021-11:06 AM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के केरल दौरे को लेकर तंज कसा है। गृहमंत्री ने कहा कि 4 राज्यों में चुनावों के ऐलान के बाद जहां बीजेपी नेता चुनावों के प्रचार में व्यस्त हैं, जबकि कांग्रेस नेता मछली पकड़ रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने राहुल गांधी को ‘पप्पू’ कह कर भी संबोधित किया।

PunjabKesari

शनिवार को दतिया पहुंचे मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि 'बीजेपी के सभी बड़े नेता चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु में प्रचार कर रहे हैं, गृह मंत्री अमित शाह बंगाल में हैं, पार्टी अध्यक्ष नड्डा आसाम में हैं और रक्षा मंत्री राजनाथ केरल में हैं और पप्पू मछली पकड़ रहा है,फिर कहेंगे EVM खराब है’।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News