जीतू पटवारी बोले- ईडी की छापेमारी भाजपा की पॉलिसी, पहले नेताओं पर रेड डलवाते हैं फिर धमकाकर भाजपा में लाते हैं

Wednesday, Dec 18, 2024-03:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा में ईडी के दम पर दलबदल का खेल चल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा ईडी की छापेमारी करवाकर नेताओं पर दबाव बनाती है और फिर बॉन्ड के जरिए उन नेताओं से पैसे लेकर भाजपा में शामिल करवाती है।

पटवारी के अनुसार, ऐसे मामलों की संख्या केवल एक या दो नहीं, बल्कि सैकड़ों हैं। इंदौर में ईडी की कार्रवाई को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि छापे की प्रक्रिया लगातार जारी है, और इस पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उनका कहना था कि इस मामले में कोई भी जल्दबाजी में बयान देना सही नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News