राजधानी से जीतू, दिग्विजय, सज्जन सहित 4 कांग्रेसी दिग्गजों ने  BJP और EC पर किया चौतरफा वार, अफसरों को चेतावनी

Friday, Nov 28, 2025-08:52 PM (IST)

भोपाल (इजहार खान): भोपाल में कांग्रेस मतदाता सूची पुनरीक्षण एवं प्रशिक्षण विभाग की संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में जीतू पटवारी, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह और सज्जन सिंह वर्मा ने अहम बयान दिए।

चुनाव आयोग फर्जी डाटा जारी कर रहा है- सज्जन वर्मा

सज्जन वर्मा ने कहा कि  3 घंटे तक चली पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक पर कई फैसले लिए गए, SIR को लेकर भी चर्चा हुई लेकिन अपूर्ण तैयारी के साथ SIR किया जा रहा  है। चुनाव आयोग फर्जी डाटा जारी कर रहा है और आज भी कई बूथों तक गणनक पत्र नहीं पहुंचे हैं।  MLA सतीश सिकरवार का नाम पास की विधानसभा में चला गया।

प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी जिला संगठन मंत्री की नियुक्तियों के रद्द होने पर बोले

 

PunjabKesari

वहीं प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने जिला संगठन मंत्री की नियुक्तियों को रद्द करने पर कहा कि ये कांग्रेस की आंतरिक प्रक्रिया है, मैं नाराज नहीं हूं, व्यक्ति का नहीं, कांग्रेस में संगठन के मायने होते हैं और हम राहुल गांधी के सिपाही हैं। नियुक्तियों के रद्द करने के लिए कोई ना कोई कारण होगा। हरीश चौधरी ने कहा कि चुनाव आयोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा है, पात्र धारक मतदाताओं की रक्षा कांग्रेस करेगी। बीजेपी हमें ना सिखाए। हम जवाहर लाल नेहरू के वंशज हैं। बीजेपी संगठन अवैधानिक ढंग से चल रहा है।

 SIR का काम बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर-जीतू

वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पार्टी के अंदर एक व्यवस्था है, सब बढ़िया है, एक दो दिन में नियुक्तियां हो जाएगी।  जीतू पटवारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि  SIR का काम बीजेपी और चुनाव आयोग मिलकर कर रहे हैं। हर बूथ पर वोट रक्षक तैनात किए हैं जो वोटर लिस्ट के एक- एक नाम को वेरिफाई करेंगे

अफसरों को ईमानदारी से वोटर लिस्ट बनानी चाहिए-दिग्गी

इसके साथ ही दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नरेला के 31 पोलिंग बूथ पर एक घर में कई नाम निकले हैं। जिस BLO और अधिकारियों ने ऐसा किया उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। BJP अफसरों को बचाने के लिए नहीं आयेगी, अफसरों को ईमानदारी से वोटर लिस्ट बनानी चाहिए। कांग्रेस ऐसे अफसरों को गंभीरता से ले रही है । दिग्विजय सिंह ने कहा

एक व्यक्ति के कई कार्ड है, नरेला के साथ दूसरी विधानसभाओं में फर्जीवाड़ा हुआ, शिक्षक संघ के कार्यालय में 33 लोगों नाम है। ऐसा बर्दास्त नहीं होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News