किसानों के लिए कमलनाथ की हुंकार, बोले- अन्नदाता परेशान, सरकार बेखबर, मक्का के गिरते दामों पर सरकार को घेरा

Wednesday, Dec 03, 2025-12:31 PM (IST)

छिंदवाड़ा (साहुल सिंह): प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज छिंदवाड़ा पहुंचे, जहां इमलीखेड़ा एयर स्ट्रिप पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। स्वागत के बाद मीडिया से चर्चा में कमलनाथ ने वर्तमान भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला और किसानों की समस्याओं को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया।

PunjabKesari, Congress, Kamal Nath, Chhindwara, Farmers Issue, Maize Price, Agriculture Crisis, MP Politics, BJP Government, Media Interaction, Political News, Viral News, Trending News

कमलनाथ ने कहा कि मक्का के लगातार गिरते दामों ने किसानों की कमर तोड़ दी है। वहीं खाद के लिए किसानों को लंबी-लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है, जो सरकारी कुप्रबंधन की पोल खोलता है। मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ‘देश की 70% अर्थव्यवस्था कृषि पर आधारित है, लेकिन आज सबसे अधिक किसान ही त्रस्त और परेशान हैं। पूरे प्रदेश में किसान बदहाल स्थिति में हैं। कांग्रेस किसानों के हक, अधिकार और सम्मान की आवाज लगातार उठाती रहेगी।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News