नए रेट और नए पैकेट में मिलेगा खजराना गणेश मंदिर का लड्डू प्रसाद, जारी हुए निर्देश

Monday, Nov 11, 2024-07:33 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में स्थित विश्व प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में मिलने वाला लड्डू प्रसाद श्रद्धालुओं को अब नए पैकिंग में मिलेगा। नई पैकिंग में खजराना मंदिर का तो नाम होगा लेकिन इसमें भगवान गणेश की तस्वीर नहीं होगी। साथ ही नया पैकेट प्लास्टिक मुक्त भी होगा। इसके साथ ही अब प्रसाद की पैकिंग भी काफी आकर्षक होगी।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक खजराना मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा ही इस प्रसाद को तैयार करके श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराया जाता है। इस प्रसाद को मंदिर में मिलने वाली दान की राशि से ही तैयार किया जाता है और भक्तों से पहले महज 320 रूपए किलो के हिसाब से पैसे लिए जाते हैं। ये प्रसाद सिर्फ समिति के काउंटर से ही दिया जाता है। इस नए प्रसाद की पैकिंग बदलने के साथ ही इस रेट में भी मामूली बदलाव किए गए हैं।

PunjabKesari

कलेक्टर आशीष सिंह ने सोमवार को बताया कि मंदिर पहुंचने वाले भक्तों को लागत मूल्य पर शुद्ध देशी घी के लड्डू का प्रसाद उपलब्ध कराया जा रहा है। खजराना गणेश मंदिर प्रबंध समिति के द्वारा बढ़ाए गए लड्डू प्रसाद के नए रेट 15 नवंबर से लागू हो जायेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News