रात में चोरों ने गायब कर दिया लोहे का पुल, 5 गिरफ्तार, 80 फीट लंबी रेलिंग गैस कटर से काट ले गए थे चोर
Saturday, Jan 24, 2026-03:10 PM (IST)
कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हैरान करने वाली चोरी का खुलासा हुआ है, जहां 40 साल पुराने लोहे के पुल को गैस कटर से काटकर चुरा लिया गया। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कबाड़ी सहित 10 आरोपी अब भी फरार हैं। सभी आरोपियों ने मिलकर ढोढ़ीपारा इलाके में बने पुल की करीब 15 टन लोहे की रेलिंग चोरी की थी।

यह मामला रामपुर सिविल लाइन थाना अंतर्गत सीएसईबी चौकी क्षेत्र का है। 17 जनवरी की रात आरोपी गैस कटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और एलपीजी सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और पूरी रात मशक्कत कर करीब 80 फीट लंबी रेलिंग को काटते रहे। रेलिंग को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर वाहन में भरकर ले जाया गया। अगली सुबह जब स्थानीय लोगों ने देखा कि पुल का आधा हिस्सा गायब है, तब चोरी का खुलासा हुआ। इस पुल के जरिए नगर निगम वार्ड नंबर 17 के लोग शहर की ओर आवाजाही करते थे, लेकिन पुल चोरी होने के बाद रास्ता पूरी तरह बंद हो गया है।
पाइपलाइन पर भी मंडराया खतरा
वार्ड पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि चोरों ने सिर्फ पुल की रेलिंग ही नहीं, बल्कि ढेंगुरनाला के ऊपर जल आवर्धन योजना की पाइपलाइन को सहारा देने वाले लोहे के स्ट्रक्चर को भी काट लिया। करीब 15 फीट तक लोहे के एंगल काटे गए हैं, जिससे पाइपलाइन की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। पार्षद ने आशंका जताई कि यदि जल्द सपोर्ट नहीं दिया गया, तो पाइपलाइन गिर सकती है, जिससे इलाके में भीषण जल संकट और बड़ा हादसा हो सकता है। चोरी के दौरान कुछ लोहे के टुकड़े नहर में भी गिरते पाए गए।

5 आरोपी गिरफ्तार, 10 फरार
शिकायत के बाद अपराध क्रमांक 53/2026 धारा 303(2), 112(2), 317(2)(4) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। साइबर सेल कोरबा और चौकी सीएसईबी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 15 आरोपियों की पहचान हुई। गिरफ्तार आरोपियों में असलम खान, मुकेश साहू उर्फ बरबटी, शिवा, सोनू मेमन और सुमित साहू शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने नहर पुल से लोहे की रेलिंग काटकर चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से कटी हुई लोहे की रेलिंग भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार, इस गिरोह में शामिल अधिकतर आरोपी कबाड़ व्यवसाय से जुड़े हुए हैं। गिरफ्तार पांचों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है, जबकि फरार 10 आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। कोरबा पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

