MP में वकीलों ने फूंका कलेक्टर का पुतला, हिंदू महासभा का मिला साथ, कहा- अंबेडकर नहीं बीएन राव हैं असली संविधान निर्माता
Thursday, Oct 09, 2025-07:14 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन) : हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद लगातार ग्वालियर का माहौल गरमाया हुआ है। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा के अंबेडकर पर दिए गए बयान के बाद क्राइम ब्रांच में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस बात से ग्वालियर के वकील नाराज हैं।
ग्वालियर में वकीलों ने कलेक्टर रुचिका चौहान का फूंका पुतला, हिंदू महासभा का मिला साथ, कहा- अंबेडकर नहीं बीएन राव हैं असली संविधान निर्माता pic.twitter.com/ennJxcUcQE
— Punjab Kesari-MadhyaPradesh/Chhattisgarh (@punjabkesarimp) October 9, 2025
अनिल मिश्रा के समर्थन में आज जिला कोर्ट के बाहर इकट्ठे हुए। उन्होंने कलेक्टर एसपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कलेक्टर एसपी के पुतले दहन किये। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन का कहना है कि एडवोकेट अनिल मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई की है। यह सब कलेक्टर रुचिका सिंह चौहान के इशारे पर हुआ है।
पुलिस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही जो हिंदू देवी देवताओं के विरुद्ध और सवर्ण समाज के लोगों के खिलाफ सोशल मीडिया पर लगातार टिप्पणियां कर रहे हैं। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन ने भी एडवोकेट अनिल मिश्रा के विरुद्ध दर्ज की गई FIR को वापस लिए जाने की मांग की है।
विरोध प्रदर्शन कर रहे वकीलों ने बीएनराव के समर्थन में भी नारेबाजी की। इस प्रदर्शन में हिंदू महासभा भी वकीलों के साथ खड़ी नजर आई हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा ग्वालियर में बड़े पैमाने पर भितरवार में कुछ महीना पहले धर्म परिवर्तन किया गया हिंदू देवी देवताओं के बारे में अभद्र टिप्पणियां की गई लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई जबकि अनिल मिश्रा सच्चाई की लड़ाई लड़ रहे हैं।
उनका आरोप है कि अनिल मिश्रा के खिलाफ यहां के प्रशासनिक और पुलिस के अधिकारी कानूनी कार्रवाई करके उनकी आवाज को दबा रहे हैं। उन्होंने कहा यह लोकतंत्र की हत्या है। उन्होंने प्रदेश सरकार को भी जमकर निशाने पर लिया हिंदू महासभा भी अंबेडकर के खिलाफ नजर आई। हिंदू महासभा का कहना है कि इतिहास के पन्नों में अगर देखा जाए तो बी एन राव ही संविधान के सच्चे निर्माता हैं।