शाही ठाट-बाट के साथ कल नगर भ्रमण पर निकलेंगे भगवान महाकाल, मन महेश के रूप में प्रज्ञा को देंगे दर्शन
Sunday, Oct 26, 2025-09:07 PM (IST)
उज्जैन (विशाल सिंह) : कार्तिक माह में भगवान श्री महाकालेश्वर की पहली राजसी सवारी कल सोमवार, 27 अक्टूबर 2025 को भव्य स्वरूप में निकाली जाएगी। श्री महाकालेश्वर भगवान इस बार श्री मन महेश के रूप में अपनी प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि सवारी का शुभारंभ शाम 4 बजे मंदिर सभामंडप में विधिवत पूजन-अर्चन के बाद किया जाएगा। इसके बाद भगवान महाकालेश्वर की सवारी पारंपरिक शाही ठाट-बाट के साथ नगर भ्रमण पर निकलेगी।

इस बार पहली बार मंदिर प्रबंध समिति द्वारा गठित श्री महाकालेश्वर बैंड भी सवारी में शामिल होगा। इसके साथ ही पुलिस बैंड, घुड़सवार दस्ते, सशस्त्र पुलिस बल और अन्य पारंपरिक दल भी शोभायात्रा का हिस्सा बनेंगे। सवारी महाकाल मंदिर से रवाना होकर गुदरी चौक, बक्षी बाजार, कहारवाड़ी होते हुए रामघाट क्षिप्रा तट पहुंचेगी, जहां मां क्षिप्रा के जल से भगवान का पूजन-अर्चन किया जाएगा। इसके पश्चात सवारी गणगौर दरवाजा, कार्तिक चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार और अन्य मार्गों से होती हुई पुनः महाकाल मंदिर पहुंचेगी।
कार्तिक माह में निकलने वाली यह सवारी भक्ति और श्रद्धा का अद्भुत संगम होगी। इसके बाद भगवान महाकाल की द्वितीय सवारी (हरिहर मिलन) 3 नवम्बर, तृतीय सवारी 10 नवम्बर और अंतिम राजसी सवारी 17 नवम्बर 2025 को निकाली जाएगी।
शहर प्रशासन और मंदिर प्रबंध समिति ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया है कि वे शांति एवं अनुशासन के साथ इस पावन आयोजन में शामिल होकर भगवान महाकाल के दिव्य दर्शन का लाभ प्राप्त करें।

