इंदौर दूषित पानी मामले में दो अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, CM मोहन ने लिया कड़ा फैसला

Friday, Jan 02, 2026-06:44 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में दूषित पानी के मामले में दो अधिकारियों पर कार्रवाई हुई है। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं निगम आयुक्त, अपर आयुक्त को कारण बताओ नोटिस भी जारी हुए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बैठक के बाद ये फैसला लिया है।

CM मोहन यादव की उच्च स्तरीय बैठक के बाद फैसला

 

PunjabKesari

 

दरअसल इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित जल से हुई मौत के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज उच्च स्तरीय बैठक की,इस बैठक में हुई चर्चा के बाद इंदौर नगर निगम के दो अधिकारियों पर कार्रवाई की गाज गिरी है।

अपर आयुक्त का इंदौर से ट्रांसफर, इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव का विभाग बदला गया

PunjabKesari

नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया का इंदौर से ट्रांसफर किया गया है जबकि इंजीनियर संजीव श्रीवास्तव का विभाग बदला गया है,इसके अलावा निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव और अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।

इंदौर नगर निगम को मिले तीन नए अपर आयुक्त

बैठक के माध्यम से इंदौर में अधिकारियों की कमी का भी मुद्दा सामने आया, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने इंदौर में तीन नए अपर आयुक्त की नियुक्ति के आदेश दिए है। अब जल्द ही ये अधिकारी अपना कार्यभार संभालेंगे और व्ववस्था को सुचारु रुप से चलाने का काम करेंगे। मुख्यमंत्री ने बैठक  के माध्यम से साफ़ किया है की अब इंदौर में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,बता दें की इंदौर में दूषित पानी की वजह से अब तक 15 लोगों कि मौत हो चुकी है जबकि 15 से अधिक लोग बीमार हुए है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News