1 नवंबर से ट्रेफिक नियमों में होने जा रहा बड़ा बदलाव! अब पुलिसकर्मियों को भी हेलमेट पहनना जरूरी, वरना होगा इतना जुर्माना?
Monday, Oct 27, 2025-04:14 PM (IST)
जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर में पुलिस ने जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान शुरू किया है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के निर्देश पर यह अभियान पूरे जिले में चलाया जाएगा। एसपी ने स्पष्ट किया है कि 1 नवंबर से सभी पुलिसकर्मियों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा। नियम का उल्लंघन करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, 10 नवंबर के बाद आम जनता पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस पहल का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं को कम करना, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक बनाना, और सुरक्षित ड्राइविंग व्यवहार को बढ़ावा देना है। अभियान के दौरान पुलिस स्कूलों, कॉलेजों और गांवों में जाकर लोगों को दुर्घटना के प्रमुख कारणों के बारे में जानकारी देगी, जिनमें शामिल हैं ...बिना हेलमेट वाहन चलाना, तीन सवारी बैठाना, तेज रफ्तार, शराब पीकर गाड़ी चलाना, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए ड्राइविंग करना। इस अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) उदयन बेहार करेंगे। अभियान 10 नवंबर तक जिलेभर में चलाया जाएगा, जिसके तहत लोगों को यातायात नियमों के महत्व और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा।
जांजगीर पुलिस की अपील
जिले के नागरिकों से पुलिस ने अपील की है कि, बिना हेलमेट वाहन न चलाएं, तीन सवारी से बचें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग न करें, तेज गति से वाहन न चलाएं, मालवाहक वाहन में सवारी न बैठाएं.. एसपी विजय कुमार पांडे ने कहा कि, “यातायात नियमों का पालन करना केवल कानून नहीं बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए आवश्यक है। हर व्यक्ति को जिम्मेदार नागरिक बनना चाहिए।”

