स्पा सेंटर में बड़े Sex रैकेट का पर्दाफाश, सामने आई अश्लील चैटिंग, पढ़िए पूरा WhatsApp chat

Monday, Oct 27, 2025-08:35 PM (IST)

रायपुर: राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर स्थित Cultural Wellness Centre से रविवार रात को करीब 1 लाख रुपये से अधिक की लूट की घटना सामने आई है। आरोप है कि बदमाशों ने खुद को एक राजनीतिक संगठन से जुड़ा बताकर प्रोटेक्शन मनी के नाम पर यह वारदात की। पुलिस ने न्यू राजेंद्र नगर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी की तैयारी में जुट गई है। लेकिन इस मामले की जांच में पुलिस को कुछ ऐसा हाथ लगा, जिसने खुद पुलिस के ही होश उड़ा दिए। दरअसल इस सेंटर में सेक्स रैकेट से संबंधित चैट सामने आए। 

PunjabKesari

घटना के बाद अब कुछ व्हाट्सऐप चैट्स वायरल हो रही हैं, जिनमें स्पा सेंटर से जुड़ी अश्लील बातचीत और तस्वीरें सामने आई हैं। चैट में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक व्यवहार और न्यू राजेंद्र नगर के एक होटल में रूम बुकिंग से जुड़ी चर्चाएं भी शामिल हैं। ये चैट्स अब पुलिस जांच का अहम हिस्सा बन गई हैं।

PunjabKesari, Raipur crime news, Cultural Wellness Centre loot, spa center raid, viral WhatsApp chat, political connection crime, protection money case, Raipur police investigation, spa scandal Raipur, CCTV footage investigation, New Rajendra Nagar incident, illegal activities spa

हैरानी की बात यह है कि जिस स्थान पर यह स्पा सेंटर संचालित है, वहां बाहर यूनिसेक्स सैलून का बोर्ड लगा हुआ है, जबकि असल में स्पा सेंटर दूसरी मंजिल पर संचालित होता है। वहां तक पहुंचने से पहले पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुलिस यदि इन सीसीटीवी फुटेज की गहराई से जांच करती है, तो संभावना है कि स्पा सेंटर से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। यह मामला अब लूट से आगे बढ़कर एक संभावित अनैतिक गतिविधियों के नेटवर्क की ओर इशारा कर रहा है, जिसकी जांच में रायपुर पुलिस जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News