MP के पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, आर्थिक आरक्षण की मांग कल भी थी,आज भी है, क्रीमी लेयर खत्म हो,यही मोदी जी और संघ का भी सपना है

Wednesday, Oct 15, 2025-07:16 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): ग्वालियर में  बाबा अंबेडकर मूर्ति मामले को लेकर पैदा हुए विवाद को लेकर शहर में पुलिस चौकस थी और मुस्तैद थी। इसी बीच एडवोकेट अरुण मिश्रा का जन्मदिन भी उनके समर्थकों ने मनाया। अरुण के जन्मदिन मौके पर अनिल मिश्रा से मिलने के लिए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा पहुंचे।  उन्होंने आर्थिक आधार पर अरुण मिश्रा की आरक्षण मांग का समर्थन किया ।

आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग 1974 जेपी क्रांति के समय से-अनूप मिश्रा

PunjabKesari

उन्होंने कहा आर्थिक आरक्षण की मांग आज से नहीं कई सालों से है। ये मांग 1974 जेपी क्रांति के समय से है, ये मांग कल भी थी, आज ही है और आने वाले कल भी रहेगी, ये लोगों के मन में कसक है। लेकिन यही तभी संभव होगा जब क्रीमी लेयर खत्म होगी । जो पहुंच गए है उन्हें उसका लाभ नहीं मिले। बेरोजगारी भत्ता और आर्थिक आरक्षण की मांग हमेशा रहेगी।

क्रीमी लेयर खत्म करके ही दूसरोंं को लाभ मिलेगा

यही सपना मोदी जी का है, संघ का है और दीनदयाल जी का है। समाज के अंतिम पायदान पर खड़े आदमी को भी लाभ मिलना चाहिए जो केवल आर्थिक आधार पर ही संभव होगा। ये मांगे जायज है,और इसके लिए आंदोलन हुए हैं इसलिए अरुण मिश्रा बोल दिया तो कौन सा तूफान ला दिया, उन्होंने कुछ गलत नही बोला हैं।

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि संविधान निर्माता के मामले पर क्या कहना चाहते हैं तो उन्होंने साफ़ कहा  कि हर व्यक्ति की अपनी अपनी अलग सोच होती है, यह उसका व्यक्तिगत मामला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News