संगठन की सख्ती के बाद देवी मंदिर में हंगामा करने वाले विधायक पुत्र ने पुजारी से मांगी माफी, मिली जमानत

Wednesday, Apr 16, 2025-12:03 PM (IST)

इंदौर : मध्यप्रदेश के देवास जिला मुख्यालय पर स्थित प्रसिद्ध देवी मां के मंदिर परिसर में पुजारी के साथ कथित दुर्व्यवहार और धमकी संबंधी मामले के बाद इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के एक विधायक के पुत्र रूद्राक्ष शुक्ला ने मंदिर पहुंच कर क्षमायाचना की। मंदिर में क्षमायाचना के पहले रुद्राक्ष शुक्ला अपने साथियों के साथ मंगलवार को देवास कोतवाली थाने पहुंचा, जहां वैधानिक कारर्वाई के बाद रूद्राक्ष को जमानत मिल गई। इसके बाद रूद्राक्ष ने मंदिर पहुंच कर देवी प्रतिमा और पुजारी दोनों से क्षमायाचना की। बताया जा रहा है कि संगठन की सख्ती के बाद इंदौर से विधायक गोलू (राकेश) शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला ने ये कदम उठाया है। दो दिन पहले ये मामला सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और लोकसभा सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने विधायक पुत्र की ओर से इस प्रकार सत्ता का रौब दिखाने संबंधित मामले पर मीडिया से कहा था कि कोई किसी का भी बेटा हो, इस प्रकार का गलत व्यवहार करने की अनुमति नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कारर्वाई की जाएगी।

बता दें कि 11 अप्रैल की देर रात की इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद इस सिलसिले में पुलिस ने विधायक पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कोतवाली थाने में सोमवार देर रात प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। इसमें रुद्राक्ष शुक्ला के अलावा अमन, जीतू रघुवंशी, लोकेश चंदवानी, मनीष, अनिरुद्ध सिंह पवार और हनी नाम के व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मारपीट, दुर्व्यवहार और धमकी देने संबंधी धाराओं के तहत आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुजारी ने पुलिस के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी मध्य रात्रि में कुछ लोग वाहनों से पहाड़ी पर स्थित देवी मां के मंदिर परिसर पहुंचे और जबरदस्ती पट खुलवाने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों का पुजारी और उनके समर्थकों के साथ विवाद हो गया था। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद दबाव के चलते पुलिस ने सोमवार रात्रि में मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में ले लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News