BJP सांसद के काफिले में शामिल वाहन से टकराई मोटरसाइकिल, 3 युवकों की मौत

Tuesday, Feb 25, 2025-11:36 AM (IST)

कांकेर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में BJP के सांसद के काफिले के वाहन से टकराने के बाद मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अंतागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोड़गांव के करीब कांकेर लोकसभा क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग के काफिले के वाहन से टकराने से मोटरसाइकिल सवार खुमेश्वर समरथ, तामेश्वर देहारी और गिरधारी की मौत हो गई है।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात सांसद नाग जब भानुप्रतापपुर से अंतागढ़ स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी एक मोटरसाइकिल काफिले के एक वाहन से टकरा गई। उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल सवार पोंडगांव से पटेलपारा जा रहे थे। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। काफिले में शामिल पुलिस जवानों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। एक व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल कांकेर भेजा गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

PunjabKesari

अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना तब हुई जब सांसद के काफिले में शामिल वाहन (एसयूवी) से मोटरसाइकिल टकरा गई। मोटरसाइकिल सड़क पर आवारा मवेशियों से बचने की कोशिश में गलत दिशा में जा रही थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News