MP के किसानों ने पाकिस्तान के PM को लिखी चिट्ठी, कहा- POK दो टमाटर लो

Monday, Nov 25, 2019-03:35 PM (IST)

झाबुआ(जावेद पठान): मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखी है। किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को POK भारत को लौटाने और भारत से फ्री में टमाटर ले जाने की बात कही है। किसानों ने पाकिस्तान की जनता को महंगाई से राहत देने की बात भी कही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किसानों ने ट्वीट किया है।

PunjabKesari
PunjabKesari

भारतीय किसान यूनियन की झाबुआ जिला इकाई ने ट्विटर पर इमरान खान को यह भी कहा है कि बीते 2 दिनों में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में इतनी ज्यादा मंहगाई है कि लोग टमाटर भी नहीं खरीद पा रहे हैं। जनता को मंहगाई से राहत दिलाने के लिए वे पीओके भारत को लौटा दें। इसके बदले में जितना भी टमाटर चाहिए भारत से ले जाएं।

PunjabKesari

PunjabKesari
बता दें कि झाबुआ के पेटलावाद क्षेत्र के टमाटर काफी अच्छे और बहुत फेमस है और यहां का टमाटर दिल्ली से भागा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान भी जाता है। उससे यहां के किसानों को उनकी मूल्य का उचित दाम भी मिल जाता है और पाकिस्तान में टमाटरों की किल्लत भी नहीं होती।

PunjabKesari
PunjabKesari
लेकिन पुलवामा और उरई आतंकी हमले के बाद यहां के किसानो ने नाराजगी जाहिर करते हुए 18 दिसम्बर 2016 से पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर दिया था। इससे पहले करीब डेढ़ दशक से झाबुआ के पेटलावाद के किसान अपना टमाटर पाकिस्तान को भेज रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News