MP के किसानों ने पाकिस्तान के PM को लिखी चिट्ठी, कहा- POK दो टमाटर लो
Monday, Nov 25, 2019-03:35 PM (IST)

झाबुआ(जावेद पठान): मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले के किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चिट्ठी लिखी है। किसानों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को POK भारत को लौटाने और भारत से फ्री में टमाटर ले जाने की बात कही है। किसानों ने पाकिस्तान की जनता को महंगाई से राहत देने की बात भी कही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी किसानों ने ट्वीट किया है।
भारतीय किसान यूनियन की झाबुआ जिला इकाई ने ट्विटर पर इमरान खान को यह भी कहा है कि बीते 2 दिनों में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में इतनी ज्यादा मंहगाई है कि लोग टमाटर भी नहीं खरीद पा रहे हैं। जनता को मंहगाई से राहत दिलाने के लिए वे पीओके भारत को लौटा दें। इसके बदले में जितना भी टमाटर चाहिए भारत से ले जाएं।
बता दें कि झाबुआ के पेटलावाद क्षेत्र के टमाटर काफी अच्छे और बहुत फेमस है और यहां का टमाटर दिल्ली से भागा बॉर्डर होते हुए पाकिस्तान भी जाता है। उससे यहां के किसानों को उनकी मूल्य का उचित दाम भी मिल जाता है और पाकिस्तान में टमाटरों की किल्लत भी नहीं होती।
लेकिन पुलवामा और उरई आतंकी हमले के बाद यहां के किसानो ने नाराजगी जाहिर करते हुए 18 दिसम्बर 2016 से पाकिस्तान को टमाटर भेजना बंद कर दिया था। इससे पहले करीब डेढ़ दशक से झाबुआ के पेटलावाद के किसान अपना टमाटर पाकिस्तान को भेज रहे थे।