दिल्ली पहुंचे MP के मंत्री, PM मोदी से मुलाकात के बाद मचा सियासी शोर!

Tuesday, Oct 14, 2025-11:09 AM (IST)

भोपाल/दिल्ली: मध्यप्रदेश के पंचायत, ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल सोमवार को अचानक नई दिल्ली पहुंचे। वहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। जैसे ही यह खबर सामने आई, राजधानी भोपाल से लेकर दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई और अटकलों का दौर शुरू हो गया।

पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से की मुलाकात

दिल्ली पहुंचने के बाद मंत्री प्रहलाद पटेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी भेंट की। इसके बाद वे मध्यप्रदेश भवन पहुंचे, जहां उन्नाव के सांसद साक्षी महाराज से मुलाकात की। साक्षी महाराज ने पटेल का सम्मान किया, जिस पर मंत्री ने उन्हें धन्यवाद दिया।

राजनीतिक कयासबाज़ी पर मंत्री का ट्वीट बना जवाब

पीएम मोदी से मुलाकात की खबर फैलते ही राजनीतिक विश्लेषक और विपक्षी नेता तरह-तरह के अनुमान लगाने लगे। कुछ ने इसे संगठनात्मक बदलावों से जोड़ा तो कुछ ने इसे कैबिनेट विस्तार की दिशा में संकेत माना। हालांकि कुछ ही देर में मंत्री प्रहलाद पटेल के ट्वीट ने सारी अटकलों पर विराम लगा दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री और अन्य नेताओं से हुई औपचारिक मुलाकात की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह “शिष्टाचार भेंट” थी।

चर्चाओं पर लगा विराम

ट्वीट सामने आते ही यह स्पष्ट हो गया कि दिल्ली यात्रा पूरी तरह औपचारिक थी और इसका राजनीतिक कोई विशेष अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। इसके बाद प्रदेश भाजपा और मीडिया गलियारों में चल रही तमाम चर्चाओं पर विराम लग गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News