पूर्व मंत्री के बेटे और पोते की गुंडागर्दी! होटल में CEO को पीटा, तीनों पर FIR दर्ज
Saturday, Oct 25, 2025-02:24 PM (IST)
रतलाम: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में कांग्रेस के पूर्व मंत्री मोतीलाल दवे के बेटे संजय दवे और उनके दोनों पुत्रों बिट्टू दवे व मानस दवे पर होटल में मारपीट करने का मामला दर्ज हुआ है। यह विवाद धामनोद स्थित प्रेम वाटिका होटल में गुरुवार रात उस वक्त हुआ जब परिवार सहित खाना खाने पहुंचे दवे परिवार ने टेबल को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, होटल में टेबल न मिलने पर संजय दवे और उनके बेटों ने होटल के सीईओ राजेश पाटीदार से बहस शुरू कर दी। सीईओ ने उन्हें समझाया कि अन्य ग्राहक पहले से बैठे हैं, इसलिए कुछ देर इंतजार करें, लेकिन उन्होंने बड़ी टेबल खाली करवाने की जिद की। मना करने पर गाली-गलौज और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान संजय दवे ने काउंटर पर रखी पीओएस मशीन फेंक दी, जबकि बिट्टू और मानस ने राजेश पाटीदार को पकड़कर पीटा। पूरा वाकया होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
सैलाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर संजय दवे, बिट्टू दवे और मानस दवे के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज और धमकी देने समेत विभिन्न धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।

