बिहार चुनाव में दम दिखाएगी MP की बेटी, भजन गायिका मैथिली ने भरी हुंकार
Tuesday, Oct 07, 2025-06:10 PM (IST)

जबलपुर : मध्यप्रदेश की भजन गायिका मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में आयोजित नर्मदा महोत्सव के दौरान उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावनाओं पर खुलकर बात करते हुए कहा कि वह इस विषय में खुद भी टीवी पर खबरें देख रही हैं। मैथिली ने बिहार में अपने पसंद की सीट का भी खुलासा कर दिया है, जिससे वह चुनाव लड़ना चाहती हैं। वे लगातार भाजपा नेताओं के संपर्क में है।
शरद पूर्णिमा के अवसर पर भेड़ाघाट में आयोजित 22वें नर्मदा महोत्सव के दूसरे और अंतिम दिन मैथिली ठाकुर और लखवीर सिंह लक्खा के भजनों ने भक्ति और संस्कृति का अनोखा माहौल बना दिया। इसी बीच मीडिया ने जब मैथिली ठाकुर से चुनाव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा “मैं भी टीवी पर देख रही हूं। हाल ही में बिहार गई थी। नित्यानंद राय जी से मुलाकात हुई, विनोद तावड़े जी से भी मिलने का अवसर मिला। बिहार के भविष्य और वहां की स्थिति पर काफी बातें हुईं।”
#WATCH | Jabalpur, MP: On reports of her contesting Bihar elections, folk and devotional singer Maithili Thakur says, "I am very excited with the manner in which I have been seeing the photos and articles. I am curious, but I am waiting for an official announcement...I want to go… pic.twitter.com/YHLNrFpuW0
— ANI (@ANI) October 7, 2025
भाजपा नेताओं से लगातार संपर्क में मैथिली ठाकुर
सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर इन दिनों भाजपा नेताओं से लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने बिहार की अपनी पसंदीदा विधानसभा सीट का भी संकेत दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में सरगर्मी तेज हो गई है। वही मैथिली ठाकुर ने बिहार में अपनी पसंदीदा सीट का जिक्र करते हुए इशारों इशारों में कहा, "मैं अपने गांव के ही क्षेत्र में जाना चाहती हूं। वहां से एक अलग जुड़ाव है। वहां से शुरुआत होती है तो सीखने को मिलेगा। बता दें कि मैथिली ठाकुर का जन्म बिहार के मधुबनी जिले में बेनीपट्टी में हुआ था। वह इसी साल 25 की हुई हैं।
हालांकि, मैथिली ठाकुर ने अब तक औपचारिक रूप से राजनीति में उतरने की घोषणा नहीं की है, लेकिन उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं कि लोकभक्ति की स्वर साधिका अब जनता की राजनीति में उतरने की तैयारी में हैं।