MP के स्वास्थ्य मंत्री ने ली कोरोना वैक्सीन की पहली डोज, बोले-यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है

3/1/2021 12:15:50 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू होने पर मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने आज कोविड -19 से सुरक्षा के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई। स्वास्थ्य मंत्री सोमवार सुबह जेपी अस्पताल पहुंचे। कोरोना वैक्सीन लगवाने के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम ने कहा कि कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। कोरोना के खिलाफ अभियान में सहयोग करते हुए उन्होंने अपील की कि सब लोग कोरोना का टीका लगवाकर इस अभियान को सफल बनाएं।

PunjabKesari

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि खुद पीएम मोदी ने टीकाकरण करवाकर विपक्ष को जबाव दे दिया है। मैंने खुद पोर्टल पर कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था।

PunjabKesari

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ के आरोप पर कहा कि यह लोगों के ऊपर है कि लोग सरकारी अस्पताल में वैक्सीन लगवा रहे हैं या प्राइवेट। सरकार तो सरकारी अस्पतालों में फ्री वैक्सीनेशन कर रही है। बता दें कि भोपाल में 15 सेंटरों सहित पूरे प्रदेश में स्थापित टीका केंद्रों पर 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45-59 साल तक के को-मोर्बिडिटी वालों को टीका लगाया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News