MP के आरिफ के बाद एक्टर एजाज खान ने की संत प्रेमानंद को किडनी देने की पेशकश, कांग्रेस विधायक भी कर चुके हैं कामना
Thursday, Oct 16, 2025-03:35 PM (IST)

भोपाल: वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज इन दिनों गंभीर स्वास्थ्य संकट से जूझ रहे हैं। बताया जा रहा है कि उनकी दोनों किडनियां फेल हो चुकी हैं, और हाल ही में उनकी तबीयत में और ज्यादा बिगाड़ आया है। उनकी स्थिति को लेकर देशभर के भक्तों में गहरी चिंता है। जिसको लेकर देशभर में हर कोई, चाहे वो किसी भी धर्म का हो, वो अपनी चिंता जाहिर कर रहा है। पहले एमपी के कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद, फिर खंडवा का मुस्लिम शख्स जिसने किडनी देने की इच्छा जताई थी, तो वहीं अब मशहूर कलाकार एजाज खान ने भी संत प्रेमानंद महाराज के लिए अपनी श्रद्धा दिखाई है
MP के मुस्लिम कांग्रेस विधायक ने भी की थी दुआ
कुछ दिन पहले संत प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत की जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि उनकी दोनों किडनियां पूरी तरह खराब हो चुकी हैं, और डॉक्टर लगातार उपचार में जुटे हैं। जिसके बाद हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक आरिफ मसूद ने प्रेमानंद जी महाराज की स्वास्थ्य को लेकर न सिर्फ चिंता व्यक्त की थी, बल्कि उनके स्वस्थ रहने की कामना भी की थी। आपको बता दें कि इससे पहले खंडवा के आरिफ खान ने भी प्रेमानंद जी को किडनी देने की पेशकश की थी।
अब एक्टर एजाज खान ने दिखाई श्रद्धा
हाल ही में संत प्रेमानंद जी से बाबा बागेश्वर ने मुलाकात की थी, और स्वास्थ्य लाभ जाना था। वहीं अब मशहूर अभिनेता एजाज खान ने भी प्रेमानंद महाराज के लिए श्रद्धा दिखाते हुए कहा है कि मैं अपनी किडनी आपको देना चाहता हूं अगर मेरी किडनी संत प्रेमानंद महाराज के काम आ सकती है, तो मैं इसे खुशी-खुशी दान करने को तैयार हूं। वह देश की आत्मा हैं, उन्हें स्वस्थ रहना चाहिए।
महाराज की खराब तबीयत की खबर फैलते ही सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रार्थनाओं और शुभकामनाओं की बाढ़ आ गई है। वृंदावन से लेकर मुंबई, दिल्ली और दक्षिण भारत तक के भक्त उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी बात ये है कि प्रेमानंद जी के लिए दुआ मांगने वालों में मुस्लिम भी कम नहीं हैं।