जिस चाकू से काटा बर्थडे केक उसी से किया मर्डर...बहन के जन्मदिन पर भाई ने खेला खूनी खेल
Saturday, Aug 23, 2025-08:40 PM (IST)

गुना (मिस्बाह नूर) : एक भाई ने अपनी बहन के जन्मदिन पर एक युवक की दर्दनाक हत्या कर दी। खास बात यह कि जिस चाकू से उसने बहन का बर्थडे केक काटा, उसी से इस वारदात को अंजाम दिया। दिल को दहला देने वाली यह घटना मध्य प्रदेश के गुना की है। जहां नानाखेड़ी मंडी परिसर में 21 अगस्त को अनिल करोसिया की हत्या कर दी गई थी। गुना पुलिस ने हत्या की इस गुत्थी को कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। इस मामले में कुल 8 आरोपियों में से 7 को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। शनिवार को गुना एसपी अंकित सोनी ने पत्रकार वार्ता बुलाकर इस घटनाक्रम का खुलासा किया है।
पुलिस के मुताबिक हत्या पुरानी रंजिश का नतीजा थी। मृतक अनिल करोसिया ने कथित तौर पर आरोपी अभिषेक उर्फ टिंगा की बहन के बारे में कुछ गलत शब्द कहे थे, जिसके बाद अभिषेक ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। एसपी के मुताबिक आरोपियों का मकसद गुना शहर में दहशत फैलाना और अपनी गैंग का दबदबा बढ़ाना था। योजना के तहत, अभिषेक और उसके साथियों ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से एक चाकू मंगवाया। उन्होंने पहले उसी चाकू से अभिषेक की बहन का जन्मदिन का केक काटा और फिर उसी चाकू का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या के लिए भी किया है। मृतक के चचेरे भाई राजकुमार करोसिया ने अभिषेक टिंगा, ललित चंदेल, अंकित अन्नोटिया और उनके साथियों पर हत्या का शक जताया था। जांच के दौरान, पुलिस को घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक भागते हुए दिखे। इनमें से एक की पहचान ललित चंदेल उर्फ गच्छा के रूप में हुई, जिसे तुरंत पकड़ लिया गया।
पूछताछ में ललित ने पूरी वारदात का खुलासा किया और अपने साथियों के नाम भी बता दिए। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए घटना के 6 घंटे के भीतर 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकित कुशवाह, कल्लू उर्फ रोहित कुशवाह, गज्जू उर्फ गजाधर कुशवाह, अभिषेक उर्फ टिंगा केवट, कपिल सगर, चिन्नू उर्फ गर्वित जाटव, ललित चंदेल उर्फ गच्छा शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से वारदात में इस्तेमाल की गई दो हॉकी, एक मोबाइल जिससे चाकू ऑर्डर किया गया था और उनके कपड़े जब्त किए हैं। फरार आरोपी अंकित अन्नोटिया की तलाश जारी है।