नरोत्तम मिश्रा का कांग्रेस पर तंज- कमलनाथ के लिए सब मंगल होता तो सरकार क्यों डूबती?

Wednesday, Sep 30, 2020-02:40 PM (IST)

भोपाल(प्रतुल पाराशर): मध्य प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर कांग्रेस बीजेपी में जुबानी जंग तेज हो गई है। चुनाव की तारीखों से मंगल कनेक्शन को लेकर जहां पूर्व सीएम कमलनाथ ने सबकुछ मंगल होने की कामना की थी, वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार करते हुए सवाल किया है। गृहमंत्री ने कहा यदि कांग्रेस पर हनुमान जी की कृपा होती तो सरकार क्यों डूबती?

tuesday connection of by election dates

दरअसल, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चुनाव की तारीखों को हनुमान जी की कृपा बताया था और कहा था कि सबकुछ मंगल होगा। क्योंकि 29 सितंबर दिन मंगलवार को चुनाव की तारीखों का ऐलान हुआ वहीं 3 नवंबर-मंगलवार को मतदान होगा। वहीं 10 नवंबर मंगलवार को मतगणना होगी। इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया देते हुए  कहा कि हनुमान भक्त तो हम भी हैं। हनुमान जी किस पर कृपा करते हैं ये तो वही जाने। 3 तारीख को पता चल जाएगा कि आखिर हनुमान जी की कृपा किस पर हुई।  वहीं उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कांग्रेस में सब मंगल होता तो सत्ता जाने का अमंगल क्यों होता।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

meena

Related News