BJP विधायक का ड्राइवर भी निकला कोरोना पॉजिटिव, राज्य में कुल संख्या 11 हजार से पार

Monday, Jun 22, 2020-01:06 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ौतरी हो रही है। जहां आर्थिक राजधानी इंदौर में हल्का सुधार देखने को मिल रहा है, वहीं भोपाल में संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है। भोपाल में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं। इनमें हाल ही में कोरोना पॉजिटव निकले भाजपा विधायक के ड्राइवर भी शामिल हैं। बताया जा रहा है कि राज्यसभा वोटिंग के दौरान विधायक कईयों के संपर्क में आए थे इससे उनके कॉन्टेक्ट के कई और लोग पॉजिटिव आ सकते हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि दो दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए भाजपा विधायक का ड्राइवर भी पॉजिटिव पाया गया है। राजभवन से भी तीन नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बागमुगालिया में छह मरीज मिले हैं जिनमें एक ही परिवार के तीन लोग शामिल हैं। कोहेफिजा, काजी कैम्प, बैरागढ़ और शाहजहानाबाद से कोरोना मरीज मिले हैं।

PunjabKesari

आपको बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़कर 11,903 हो गई है जिसमें 2,373 एक्टिव मामले हैं। 9,015 लोग ठीक हो चुके हैं और 515 लोगों की मौत हो चुकी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News