शनिवार और रविवार को खुले रहेंगे दफ्तर, सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी अपडेट, जानें वजह
Thursday, Dec 04, 2025-08:33 PM (IST)
रायपुर : शनिवार और रविवार को भी कार्यालय खुले रहेंगे, कर्मचारियों को काम पर जाना होगा और ड्यूटी करनी होगी। जी हां...सही पढ़ा आपने लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी एक आदेश में कहा गया है कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र 2025 के लिए विधानसभा का प्रश्न निर्धारित समय-सीमा में प्रस्तुत किया जाना है। इसलिए प्रश्नों के उत्तर निर्धारित समय पर तैयार करने के लिए शनिवार और रविवार को कार्यालय खुले रहेंगे। विधानसभा का शीतकालीन सत्र नए भवन में शुरु होगा। यह सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं। इस बार सत्र 14 से 17 दिसंबर तक चार दिन के लिए रहेगा। सत्र के पहले दिन छत्तीसगढ़ विजन पर चर्चा होगी। वहीं इस सत्र में धर्मांतरण संशोधन विधेयक भी लाया जा सकता है।
बता दें कि विधानसभा सदस्य 9 दिसंबर से और बैठक वाले दिन सुबह 8 बजे तक ध्यानाकर्षण सूचनाएं, स्थगन प्रस्ताव, नियम 267 क के तहत नोटिस, नए विधानसभा भवन में जमा कर सकेंगे। सत्र के लिए विधायकों ने कुल 628 सवाल सबमिट किए हैं, इनमें 604 सवाल ऑनलाइन और 24 सवाल ऑफलाइन सबमिट किए गए हैं। विधायकों के मुख्य मुद्दे खराब सड़कें, कानून-व्यवस्था, धान खरीद में दिक्कतें, राशन वितरण और प्रशासनिक गड़बड़ियां हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि सत्र हंगामेदार हो सकता है।

