दिवाली की रात देश कर रहा था लक्ष्मी पूजन और 3 दरिदों ने नाबालिग के साथ की हदें पार, पटाखे करती लड़की को उठाकर जंगल ले गए हैवान
Sunday, Oct 26, 2025-12:05 AM (IST)
(बलरामपुर): छतीसगढ़ के बलरामपुर से एक दिल को झकझोरने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर तीन हैवानों ने दिवाली की रात हदें पार करने वाली घटना को अंजाम दे दिया। दीपों के उत्सव के दौरान जब पूरा देश मां लक्ष्मी जी का पूजन कर रहा था, तो वहीं बलरामपुर में एक मासूम के साथ कुछ दरिदें हदें पार कर रहे थे। मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है जहां तीन युवकों ने एक नाबालिक के साथ गैंगरेप किया।
पुलिस ने मामले में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और पीड़िता को इलाज के लिए मेडिकल कालेज अंबिकापुर भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की उम्र 12 साल है। घर में पूजा पाठ करने के बाद वह घर के बाहर पटाखे जला रही थी, इसी दौरान दो दरिंदें उसे जबरदस्ती जंगल की तरफ ले गए। वहीं पर तीसरा युवक भी था, तीनों ने बारी -बारी से नाबालिग के साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।
मासूम घटना के बाद बहुत डरी हुई थी और किसी तरह अपने घर पहुंची, माता-पिता को वारदात के बारे में बताया। घरवाले सारा कुछ जानकर सहम गए और थाने पहुंचे। लिहाजा पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

