ऑनलाइन गेमिंग और सट्टे की लत ने छीन ली एक और जिंदगी, कर्ज के चलते युवक ने खाया ज़हर, दो मासूम बेटियां हुईं अनाथ
Sunday, Dec 28, 2025-02:52 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर): ऑनलाइन गेमिंग, कर्ज और सट्टे की लत किस हद तक जानलेवा हो सकती है, इसका दर्दनाक उदाहरण गुना जिले के आरोन से सामने आया है। आरोन बस स्टैंड के पीछे रहने वाले 35 वर्षीय भूरा खान ने भारी कर्ज और कर्जदारों की प्रताड़ना से तंग आकर सल्फास का सेवन कर आत्महत्या कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
मृतक के पिता रहीस खान ने बताया कि भूरा पिछले करीब 5 वर्षों से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टे का आदी हो गया था। इस लत के चलते उस पर 10 लाख रुपये से अधिक का कर्ज चढ़ गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने अपना ट्रैक्टर ढाई लाख रुपये में गिरवी रख दिया और कुछ प्लॉट भी बंधक कर दिए। पिता ने बताया कि बेटे को इस दलदल से निकालने के लिए उन्होंने अपनी 4 बीघा जमीन तक बेच दी थी। हाल ही में 18 दिसंबर को कर्जदारों को 4 लाख रुपये लौटाने की बात भी तय हुई थी, लेकिन लगातार बढ़ते दबाव और चेक बाउंस केस के चलते भूरा मानसिक रूप से टूट चुका था।
शनिवार सुबह करीब 9 बजे भूरा खान ने घर पर ही सल्फास खा लिया। परिजन उसे तुरंत निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां करीब 22 घंटे तक जिंदगी और मौत से जूझने के बाद रविवार सुबह 7 बजे उसकी मौत हो गई। भूरा अपने पीछे पत्नी और दो छोटी बेटियों को छोड़ गया है, जो अब अनाथ हो चुकी हैं।

