दमोह का नाम रौशन करने वाली बेटी सुषमा पटेल से मिले PM मोदी और राहुल गांधी, शानदार जीत की दी बधाई
Thursday, Nov 27, 2025-10:49 PM (IST)
दमोह (इम्तियाज़ चिश्ती): दमोह की बेटी सुषमा पटेल और पूरी भारतीय महिला ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने कोलंबो में हुए क्रिकेट टी-20 विश्व वर्ल्ड चैंपियनशिप में विजेता बनकर भारत देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। विजेता टीम को लगातार बधाइयां देने का सिलसिला जारी है।

इसी क्रम में दमोह की बेटी सुषमा पटेल से प्रधानमंत्री मोदी और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मुलाकात की और शुभकामनाएं दी। आपको बता दें कि भारत की ब्लाइंड महिला क्रकेट टीम ने नेपाल को हराकर विश्व क्रकेट चैंपियनशिप में शानदार जीत हासिल करके विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है।
महिला खिलाड़ियों से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गाँधी ने भी मुलाकात करके शुभकामनाएं दी हैं । दमोह जिले के कलेरा गाँव की दृष्टिबाधित बेटी सुषमा पटेल ने टीम में बेहतर प्रदर्शन कर जिले का मान बढ़ाया है। आज दमोह की बेटी को दमोहवासी दिल से दुआएं दे रहे हैं और अपनी बेटी पर फक्र कर रहे हैं। गौर करने वाली बात है कि भारत ने नेपाल को सात विकेट से हराकर पहला ब्लाइंड महिला टी-20 विश्व कप जीता है। यह मैच रविवार को कोलंबो में खेला गया था।

