BJP की बिहार जीत से गदगद पूर्व गृहमंत्री, बोले- राहुल गांधी जिस पर हाथ रख देते हैं उसका सफाया तय, 10 सीटें भी नहीं मिली
Friday, Nov 14, 2025-07:07 PM (IST)
(ग्वालियर): बिहार चुनाव परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया है। मिश्रा ने कहा कि “जो लोग वोट चोरी की यात्रा निकाल रहे थे, आज बिहार की जनता ने उन्हें वोट चोरी का करारा जवाब दे दिया है। भ्रम फैलाने वालों को बिहार ने प्रचंड हार की चोट दी है।”
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि उन्होंने दावा किया कि चुनाव से पहले ही कांग्रेस की हार तय थी। “मैंने पहले ही कहा था कि कांग्रेस दो अंकों तक भी नहीं पहुंचेगी। आज देख लो, दस सीटें भी नहीं मिल रहीं। चुनाव के बीच राहुल गांधी पचमढ़ी में जीप सफारी करते घूम रहे थे, क्योंकि उन्हें पहले ही हार का पूरा अंदाज़ा था।”
राहुल गांधी जिस पर हाथ रख देते हैं, उसका सफाया तय- मिश्रा
मिश्रा ने राहुल गांधी की राजनीति को “भ्रम की राजनीति” बताते हुए कहा कि बिहार की जनता उनके वोट चोरी जैसे आरोपों के झांसे में नहीं आई। उन्होंने तंज करते हुए कहा कि राहुल गांधी बार-बार एक ही रणनीति नहीं चल सकते। “काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है। लोकसभा में ‘संविधान खतरे में’ वाला भ्रम चल गया, लेकिन इस बार बिहार ने इसे सिरे से नकार दिया।” नरोत्तम मिश्रा ने तंज कसते हुए कहा कि “जिस पर राहुल हाथ रख देते हैं, उसका सफाया तय है। यूपी में अखिलेश-राहुल की जोड़ी साफ हुई, अब बिहार में तेजस्वी ने भी वही गलती दोहरा दी।”
मिश्रा ने राहुल गांधी के विदेश दौरों पर किया कटाक्ष
नरोत्तम मिश्रा ने राहुल गांधी पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि “पंजाब में बाढ़ आई तो वे मारिशस चले गए, कोरोना आया तो इटली चले गए। देश की जनता सब समझती है।” उन्होंने कहा कि जनता ने कांग्रेस और आरजेडी की नकारात्मक राजनीति को पूरी तरह खारिज कर दिया है। “राहुल गांधी पुष्प लगाएं या मछली पकड़ें, जनता सब जानती है और अब उनके भ्रम में आने वाली नहीं।

