MP की इस मैडम के मुरीद हुए पीएम मोदी, मन की बात में बोले- इनसे सीखो पढ़ाने का तरीका

10/25/2020 6:17:29 PM

सिंगरौली (अनिल सिंह): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले की टीचर ऊषा दुबे की जमकर तारीफ की है। आज प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने सिंगरौली की ऊषा दुबे की तारीफ करते हुए कहा, कि अगर पढ़ाने के लिए ललक हो तो सिंगरौली की ऊषा दुबे से सीखना चाहिए, जो अपनी स्कूटी पर एक पूरी लाइब्रेरी लेकर बच्चों के पास पहुंचती हैं और बच्चों को पढ़ा पढ़ा रही हैं।  

PunjabKesari, Singrauli, Teacher Usha Dubey, Library, Scooty, PM Narender Modi, Man ki baat, Madhya Pradesh, Punjab Kesari

असल में सिंगरौली जिले के हर्रई गांव में स्थित सरकारी स्कूल में उषा दुबे शिक्षिका के पद पर तैनात हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में बच्चों को पढ़ाने के लिए उषा दुबे ने अनोखा तरीका निकाला और अपनी स्कूटी पर किस्से कहानियों की किताबें लेकर बच्चों के पास पहुंचती हैं। ऊषा उन्हें शिक्षित कर रही हैं। पीएम से तारीफ मिलने के बाद अब उषा दुबे का कहना है कि उनका उत्साह दोगुना हो गया है। उषा दुबे बेहद खुश हैं और उनका कहना है कि सभी को अपना काम इमानदारी से करना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News