मध्यप्रदेश दौरे पर PM मोदी, लाड़ली बहनों को देंगे बड़ा तोहफा, पीएम Mitra Park का शिलान्यास भी करेंगे

Monday, Sep 08, 2025-12:17 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश दौरे पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश की महिलाओं और परिवारों को स्वास्थ्य और समृद्धि का नया मंत्र देने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान मध्यप्रदेश से ‘सशक्त नारी, समृद्ध अभियान’ को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

PunjabKesari , PMModi, MadhyaPradesh, WomenEmpowerment, HealthCampaign, SashaktNari, SamriddhAbhiyan, Nutrition, WomenHealth, FamilyWellbeing, ChildCare, PMMitraPark, Badnawar, Dhar, IndiaDevelopment, ModiVisitMP

इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सेहत पर विशेष ध्यान देना है। इसमें महिलाओं के लिए बेहतर आहार, पोषण व्यवस्था और समग्र देखभाल पर जोर दिया जाएगा, ताकि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से लड़ने में सक्षम बनाया जा सके। प्रधानमंत्री का मानना है कि जब महिलाएं स्वस्थ होंगी तो बच्चे भी तंदुरुस्त रहेंगे। इससे जच्चा-बच्चा दोनों की स्थिति में सुधार होगा और परिवारों की आधी से ज्यादा परेशानियां खुद ही खत्म हो जाएंगी।

पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास
प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। कार्यक्रम धार जिले के बदनावर या किसी अन्य स्थान पर होगा, हालांकि बदनावर की संभावना अधिक है। यहां से वे पीएम मित्रा पार्क का शिलान्यास करेंगे। यह देश का पहला पार्क होगा, जो सबसे पहले बनकर तैयार किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News