मंडी में सब्जी चोरी करते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, कार्रवाई के बजाय विक्रेता पर ही दर्ज हुआ केस Video
Sunday, Aug 31, 2025-08:14 PM (IST)

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक आरक्षक सब्जी चोरी करते हुए पकड़ा गया। आरोप है कि वह शराब के नशे में धुत था और चोरी पकड़ाए जाने पर सब्जी विक्रेता से धक्का-मुक्की करने लगा। इस दौरान मौके पर मौजूद महिला ने पुलिसकर्मी को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
रायगढ़: मार्केट में सब्जी चोरी करते पकड़ा गया पुलिसकर्मी, महिला और विक्रेता ने सिखाया सबक, थैला लेकर भागता रहा आरक्षक... बड़ी बात ये है कि इस घटना के बाद दुकानदार के खिलाफ ही मामला दर्ज कर लिया गया #Chhattisgarhnews #RaigarhNews #PoliceVIdeo #viralvideo pic.twitter.com/I0ulWpMCYX
— Vikas Tiwari (@VikastiwariMP) August 31, 2025
सब्जी चोरी पर मचा हंगामा
यह मामला शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित सब्जी मार्केट का है। सिटी कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक लव कुमार साय सब्जी खरीदने पहुंचा था। इसी दौरान दुकानदारों ने उसे सब्जी चोरी करते रंगे हाथों पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि आरक्षक नशे की हालत में था और सब्जी विक्रेता की पत्नी से भी उसने धक्का-मुक्की की। जिसके बाद महिला ने गुस्से में आरक्षक को गालियां दीं।
विक्रेता पर ही दर्ज हो गया केस
घटनास्थल पर हंगामे के बावजूद पुलिस ने आरक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय सब्जी विक्रेता बबलू पटेल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने विक्रेता पर धारा 132 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। जबकि नशे में हंगामा करने और सब्जी चोरी करते पकड़े गए आरक्षक लव कुमार साय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पुलिस कार्रवाई पर सवाल
इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय व्यापारियों और आम लोगों में नाराज़गी है। उनका कहना है कि पुलिस विभाग अपने ही जवान को बचाने की कोशिश कर रहा है और एकतरफा कार्रवाई कर रहा है। व्यापारियों का आरोप है कि आरक्षक शराब के नशे में था और उसने वर्दी का रौब दिखाकर मामला पलट दिया। लोगों की मांग है कि आरक्षक पर भी कड़ी कार्रवाई की जाए। फिलहाल इस मामले पर पुलिसकर्मी लव कुमार साय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।